उत्तर प्रदेश में रेल यात्रियों को राहत : छह जोड़ी ट्रेनों में बढ़ेंगे जनरल कोच,  इज्जतनगर मंडल में 22 ट्रेनें जल्द होंगी बहाल

UPT | Indian Railway

Jul 15, 2024 16:02

इस व्यवस्था के तहत, विभिन्न ट्रेनों में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी और स्लीपर क्लास के एक-एक कोच कम किए जाएंगे, जिनकी जगह जनरल कोच जोड़े जाएंगे। यह कदम आम यात्रियों...

Short Highlights
  • छह जोड़ी ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाने का फैसला 
  • इससे आम यात्रियों के लिए अधिक सीटें उपलब्ध होंगी
  • बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पुन : शुरू होगा ट्रेनों का संचालन
Varanasi News : पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। रेलवे प्रशासन ने छह जोड़ी ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाने का फैसला किया है। इस व्यवस्था के तहत, विभिन्न ट्रेनों में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी और स्लीपर क्लास के एक-एक कोच कम किए जाएंगे, जिनकी जगह जनरल कोच जोड़े जाएंगे। यह कदम आम यात्रियों के लिए अधिक सीटें उपलब्ध कराने के लिए उठाया जा रहा है।

जोड़ा जाएगा अतिरिक्त जनरल कोच
वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कामायनी एक्सप्रेस में लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 15 नवंबर और बलिया से 17 नवंबर से एक अतिरिक्त जनरल कोच जोड़ा जाएगा। इसी प्रकार, छपरा-एलटीटी एक्सप्रेस और गोरखपुर-एलटीटी गोदान एक्सप्रेस में भी नवंबर माह के अंत तक एक-एक अतिरिक्त जनरल कोच की व्यवस्था की जाएगी।

लंबी दूरी वाले यात्रियों को लाभ
इसके अलावा, बनारस-एलटीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस और गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस में भी जनरल कोच बढ़ाए जाएंगे। बनारस-एलटीटी सुपरफास्ट में लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 20 नवंबर और बनारस से 22 नवंबर से, जबकि गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस में लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 13 नवंबर और गोरखपुर से 15 नवंबर से यह व्यवस्था लागू होगी। यह कदम विशेषकर लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए फायदेमंद साबित होगा।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में फिर शुरू होगा ट्रेनों का संचालन
इसी बीच, पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल में एक अन्य महत्वपूर्ण घटनाक्रम हो रहा है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पीलीभीत-भोजीपुरा और पीलीभीत-शाहगढ़ मार्ग पर 22 ट्रेनों का संचालन मंगलवार से पुनः शुरू किए जाने की संभावना है। इंजीनियरिंग विभाग की एक टीम 300 से अधिक कर्मचारियों के साथ क्षतिग्रस्त ट्रैक की मरम्मत में युद्ध स्तर पर जुटी हुई है। अधिकारियों का अनुमान है कि मंगलवार तक दोनों स्थानों पर काम पूरा हो जाएगा।

अस्थायी रूप से निरस्त ट्रेनें
  • 05328 लालकुआं-बरेली सिटी (14 और 16 जुलाई)
  • 05327 बरेली सिटी-लालकुआं (15 जुलाई)
  • 05364 लालकुआं-मुरादाबाद (15 जुलाई)
  • 05363 मुरादाबाद-लालकुआं (14 और 16 जुलाई)

अगले आदेश तक रद्द ट्रेनें
  •    बरेली सिटी-पीलीभीत-बरेली सिटी मार्ग की 3 ट्रेनें (05329/05330, 05385/05386, 05339/05340)
  •    बरेली सिटी-टनकपुर-बरेली सिटी (05321/05322)
  •    बरेली सिटी-पीलीभीत-बरेली सिटी (05311/05312)
  •    टनकपुर-मथुरा-टनकपुर (05062/05061)
  •    टनकपुर-दौराई-टनकपुर (05097/05098)
  •    लालकुआं-हावड़ा-लालकुआं (वाया मैलानी) (05060/05059)
  •    त्रिवेणी एक्सप्रेस (05073/05074)

Also Read