Jaunpur News : एआरटीओ ने डग्गेमार वाहनों और स्कूल बसों के खिलाफ चलाया चेकिंग अभियान 

UPT | वाहनों की चेकिंग करते हुए

Jul 15, 2024 15:26

उत्तर प्रदेश संभागीय परिवहन व यातायात विभाग द्वारा नगर के जेसीज चौराहे पर डग्गेमार वाहनों व स्कूल बसों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया....

Jaunpur News : उत्तर प्रदेश संभागीय परिवहन व यातायात विभाग द्वारा नगर के जेसीज चौराहे पर डग्गेमार वाहनों व स्कूल बसों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान स्कूल कॉलेज की बसों से लेकर सरकारी बसों व अवैध रूप से सड़कों पर दौड़ रहे तमाम वाहनों को हिदायत दी गयी तो कुछ का चालान किया गया। बिना परमिट वाहनों व स्कूल बसों को चेक कर स्कूल मालिको को नोटिस दिया गया है।

42 वाहनों को किया गया चेक 
इस मामले में जानकारी देते हुए एआरटीओ प्रशासन सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार के आदेश पर डग्गा मार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया है। यातयात निरीक्षक जीडी शुक्ला के साथ यह अभियान लगातार जारी रहेगा। सोमवार को काफी स्कूली वाहनों प्राइवेट वाहनों का चालान किया गया है। इस दौरान लगभग 42 वाहनों को चेक किया गया है। जिन वाहनों में फिटनेस नहीं थे तथा स्कूली वाहनों में अत्यधिक बच्चे सवार थे ऐसे वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।

Also Read